बालोद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्लीराजहरा, 13 अगस्त। बालोद जिले के गुरूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत चौकी कंवर में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जिसमें मोबाइल पर फ्री फायर गेम खेलते समय हुए मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। पुलिस ने इस मामले में विधि से संघर्षरत नाबालिग को हिरासत में लेकर संप्रेक्षण गृह भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार 9 अगस्त को रात करीब 10.15 बजे ग्राम पेरपार के पंचायत भवन के सामने दो नाबालिग बच्चे अपने-अपने मोबाइल फोन पर फ्री फायर गेम खेल रहे थे। इस दौरान हंसी-मजाक को लेकर दोनों के बीच मामूली विवाद हो गया।
विवाद इतना बढ़ गया कि विधि से संघर्षरत नाबालिग ने अपनी जेब से चाकू निकालकर दूसरे नाबालिग के दाहिने पेट के पास पसली में वार कर दिया, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। घायल नाबालिग को पहले जिला अस्पताल धमतरी ले जाया गया, जहां से उसे रायपुर के शंकराचार्य अस्पताल रेफर किया गया। वर्तमान में उसका इलाज चल रहा है।
घटना की सूचना मिलते ही घायल के बड़े भाई ने 10 अगस्त को चौकी कंवर में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अपराध धारा 296, 351(3), और 109 बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज किया। जांच के दौरान विधि से संघर्षरत नाबालिग ने अपराध कबूल कर लिया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त चाकू को जब्त कर लिया और आरोपी नाबालिग को दुर्ग के बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया।


