बालोद

तेज आवाज साइलेंसर बुलेट पर चालान
13-Aug-2025 4:06 PM
तेज आवाज साइलेंसर बुलेट पर चालान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दल्ली राजहरा, 13 अगस्त। राजहरा पुलिस ने तेज आवाज साइलेंसर बुलेट वाहन पर 5900 का चालान काटा ।

 बालोद जिला पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार पटेल , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोनिका ठाकुर नगर पुलिस अधीक्षक राजहरा चित्रा वर्मा के मार्गदर्शन में राजहरा थाना निरीक्षक रविशंकर पाण्डेय के द्वारा लगातार खतरनाक ढंग से बाईक चलाने वालों पर कार्रवाई जारी है। कल बीएसपी हॉस्पिटल के पास निवासी हिमांशु सिंह के विरूद्ध धारा 182 (के) 4, 119(2)/177, 108(2)/177,50/2 177 एमवी एक्ट के तहत 5900 रुपये की चालानी कार्रवाई की गई है।

नगर वासियों ने इस कार्रवाई का स्वागत करते हुए कहा कि तीन सवारी एवं तीव्र गति से वाहन चलाने वालों पर भी कार्रवाई  होनी चाहिए, क्योंकि वे तो दुर्घटना का शिकार होते ही हैं, साथ ही अन्य राहगीरों पर भी दुर्घटना का शिकार होने का खतरा रहता है।


अन्य पोस्ट