बालोद

दल्लीराजहरा, 23 अगस्त। शुक्रवार को पालिका कर्मचारी एक दिवसीय हड़ताल पर रहे, जिससे कामकाज प्रभावित हुए।
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन एवं नवयुक्त अधिकारी कर्मचारी कल्याण संघ छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय के आह्वान पर मोदी की गारंटी के अनुसार शासकीय सेवकों को केंद्र के समान देय तिथि से महंगाई भत्ता, जुलाई 2019 से लंबित डी.ए. के एरियर को जीपीएफ में समायोजित करने, वेतन विसंगति दूर करने,प्रथम नियुक्ति दिनांक से सेवा गणना के आधार पर समस्त सेवा लाभ देने तथा नगरीय निकाय के कर्मचारियों निकाय के कर्मचारियों को निकायों में पद स्वीकृत कर कर्मचारियों की पदोन्नति करने सहित 13 सूत्रीय निकाय में कर्मचारी संघ जिला अध्यक्ष गोविंद साहू, स्वास्थ्य अधिकारी रामगोपाल चंद्राकर, उप अभियंता भानु प्रकाश घोष,घनश्याम शर्मा, ऐलन चंद्राकर, विपिन बेहरा, इंद्र यादव, सुनील ताराम,मनोज साहू, अनंत साहू, पंकज चंद्राकर, धरमू बक्शी, सुशील टंडन, अब्दुल कलीम, निर्भय राम नरेटी चित कुमार कुर्रे, परदेसी राम देवांगन, दशरथ,नारायण सिंह एवं डौंडी निकाय के रतन भूषण वाहने,राजेंद्र साहू एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी सम्मिलित रहे।