‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 25 मार्च। सोमवार को कोतवाली थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग सडक़ दुर्घटना हुई, जिसमें 1 व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं पशु चिकित्सा वाहन की टक्कर से कार के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
वाहन की चपेट में मौत
पहली घटना ग्राम रिसदा की है, जहां कैप्सूल वाहन ने बलराम यादव उर्फ बल्ला को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई है। आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्काजाम कर मृत परिवार को मुआवजा राशि देने और बायपास रोड बनाने की मांग की। फिलहाल घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस घटनास्थल के लिए रवाना हो चुकी है।
बाल-बाल बचा परिवार
दूसरी घटना बलौदाबाजार के गार्डन चौक की है। पशु चिकित्सा विभाग के वाहन ने भाटापारा की ओर से आ रही एक कार को टक्कर मार दी। हादसे में कार क्षतिग्रस्त हो गई। घटना में कार सवार परिवार बाल-बाल बचा। बताया जा रहा है कि वाहन चुजे छोडक़र जिला मुख्यालय लौट रहा था, तभी यह दुर्घटना हुई। कोतवाली पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर जांच शुरू कर दी है।