‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 25 मार्च। प्रदेश के मुख्य सूचना आयुक्त के लिए 33 फाइनिलस्ट का इंटरव्यू होगा। कल बुधवार की सुबह 11 बजे से शाम 5.30 बजे तक इंटरव्यू का दौर चलेगा। इंटरव्यू के लिए मुख्य सचिव अमिताभ जैन के अलावा पूर्व मुख्य सचिव आर.पी. मंडल, और दो पूर्व डीजीपी अशोक जुनेजा व डी.एम.अवस्थी को भी बुलाया गया है।
राज्य मुख्य सूचना आयुक्त का पद पिछले तीन साल से खाली है। नियुक्ति की प्रक्रिया पिछले छह महीने से चल रही है। इसके लिए आवेदन मंगाए गए थे। इसके लिए सर्च कमेटी बनाई गई थी।
सर्च कमेटी के प्रमुख एससीएस होम मनोज कुमार पिंगुआ कर रहे हैं, जबकि सदस्य के तौर पर निहारिका बारिक, सोनमणि बोरा और अविनाश चंपावत हैं। 5 मार्च को सर्च कमेटी की बैठक हुई थी। जिसमें कमेटी के चेयरमैन और सदस्योंं ने 33 पात्र आवेदक को इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया गया है। 26 मार्च को तीन अलग-अलग शिफ्ट में 33 आवेदकों का इंटरव्यू होगा।
पहले 15 अभ्यर्थियों का सुबह 11 बजे से 1.30 बजे तक इंटरव्यू होगा। इसके बाद 10 अभ्यर्थियों का 2.00 बजे से 3.30 बजे के बीच इंटरव्यू होगा। बाकी बचे अभ्यर्थियों का इंटरव्यू 3.45 बजे से 5.15 बजे के बीच होगा।