सारंगढ़-बिलाईगढ़

युधिष्ठिर नायक संयोजक -हेमलाल पटेल सचिव
25-Mar-2025 3:49 PM
युधिष्ठिर नायक संयोजक -हेमलाल पटेल सचिव

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 25 मार्च । अखिल भारतीय अघरिया समाज केंद्रीय समिति शपथ ग्रहण समारोह में लोकसभा सांसद  रूपकुमारी चौधरी ने सामाजिक संविधान व गोपनीयता की शपथ दिलाई।

शपथ ग्रहण कार्यक्रम क्षेत्र के भंवरपुर मंडी प्रांगण में आयोजिक की गई थी, जहां वित्त मंत्री ओपी चौधरी, पूर्व मंत्री उमेश पटेल, एवं  सांसद  रूप कुमारी चौधरी  मुख्य अतिथि थे, परंतु मंत्री जी दिल्ली प्रवास होने के कारण उपस्थित नहीं हो पाए।

शपथ ग्रहण कार्यक्रम में केन्द्रीय अध्यक्ष उषा पटेल ने कार्यकारिणी विस्तार की घोषणा की। जहां देवरी सोनाखान क्षेत्र से युधिष्ठिर नायक को युवा सह संयोजक, हेमलाल पटेल को संगठन सचिव, पुनीतराम नायक को उपाध्यक्ष, नलकुमार पटेल को आंचलिक प्रवक्ता की जगह दिया गया है।  इस प्रकार प्रत्येक क्षेत्र से सामाजिक बंधुओं को ऊषा कैबिनेट में लिया गया है, समस्त नव नियुक्त पदाधिकारियों को समाज के लोगों ने बधाई दी है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news