सारंगढ़-बिलाईगढ़

ताराचंद देवांगन बने कांग्रेस के सारंगढ़ जिलाध्यक्ष
24-Mar-2025 8:10 PM
ताराचंद देवांगन बने कांग्रेस के सारंगढ़ जिलाध्यक्ष

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 24 मार्च। कांग्रेस पार्टी ने  ताराचंद देवांगन को सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला कांग्रेस अध्यक्ष नियुक्त किया है। यह नियुक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और वरिष्ठ नेताओं की सहमति से की गई है।

छग प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा नवगठित जिला सारंगढ़ के लिए जिला कांग्रेस अध्यक्ष ताराचंद देवांगन को बनाए जाने पर क्षेत्रीय लोगों में अपार हर्ष व्याप्त है । लोगों ने खुशी का इजहार कर एक दूसरे को बधाई शुभकामनाएं देते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रति आभार जताया है।

ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ के 10 जिलों में कांग्रेस ने जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की है। एआईसीसी ने इस संबंध में आदेश जारी किया है।

बधाई देने वालों में से प्रमुख रूप से नीतीश बंजारे ,छत्रसाल साहू नलकुमार पटेल, युधिष्ठिर नायक , रामशंकर साहू , शैलेंद्र देवांगन, गोपलाल पटेल, गोपाल पांडेय, उग्रेश दुबे,नेमीचंद केसरवानी, प्रेम शीला नायक, डॉ भूपेंद्र नायक, राजू अग्रवाल, अशोक सिंघानिया,संतोष देवांगन ,के पी घृतलहरे , सुनील सिंघानिया , दिनेश देवांगन, कमलेश कुर्रे , जागेश्वर लहरे ,जागेश्वर निराला ,डॉ शंकर नारंग, एफ एल खटकर, चंद्रशेखर हिरवानी,बाबूलाल पटेल, जवाहर साहू, यादराम हिरवानी,नारद पटेल, जान मोहम्मद,परमानंद साहू आदि ने बधाई दिए हैं ।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news