बालोद

चाकू दिखाकर तहसीलदार से लूट
24-Mar-2025 1:59 PM
चाकू दिखाकर तहसीलदार से लूट

दल्लीराजहरा, 24 मार्च । बालोद जिले में बदमाशों ने शाम को टहलने निकलने तहसीलदार आशुतोष शर्मा को चाकू दिखाकर उससे 6 हजार लूट लिए। जिसके बाद उन्होंने लूट की शिकायत थाने में दर्ज करवाई। बदमाशों की तलाश में पुलिस जुटी है।

मिली जानकारी के अनुसार, बालोद शहर के मधु चौक के स्टेट बैंक पास तहसीलदार आशुतोष शर्मा टहलने निकले थे। तभी चार अज्ञात लोग ऑटो में सवार होकर आये और रास्ता पूछने के बहाने ऑटो में बिठाया। कुछ दूर ले जाकर उन्होंने चाकू दिखाकर पर्स में रखे हुए 6 हजार रुपये और अन्य आइडेंटी कार्ड लूट लिए।

लूट के बाद उन्होंने तहसीलदार को ऑटो से नीचे धकेल दिया और फरार हो हो गए। जिसके बाद तहसीलदार आशुतोष शर्मा सिटी कोतवाली थाने पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज करवाई।

इस मामले में पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा के तहत एफ़आईआर दर्ज किया है। पुलिस ने कुछ संदेहियों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ जारी है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news