बालोद

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
दल्ली राजहरा, 6 जुलाई। व्यापारी संघ ने शहर की यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए सुझाव दिए।
व्यापारी संघ द्वारा थाना प्रभारी को दिए गए आवेदन में सूचित करते हुए कहा कि नगर की प्रमुख सड़कें विशेषकर सब्जी मंडी, मुख्य चौक, स्टेशन रोड एवं आसपास के व्यापारिक क्षेत्रों फुटपाथ और सड़कों के किनारे सब्जी विक्रेताओं एवं कुछ स्थायी दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण किया गया है। इसके चलते सड़कों की चौड़ाई अत्यधिक कम हो गई है और जब ट्रके या अन्य बड़े वाहन गुजरते हैं, तो भारी ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है इस अतिक्रमण के कारण स्कूली बच्चों, राहगीरों एवं बरिष्ठ नागरिकों को चलने में कठिनाई होती है एवं स्थानीय व्यापार भी प्रभावित हो रहा है।
राजहरा व्यापारी संघ द्वारा निम्न मांगें की जाती हैं- 1. सार्वजनिक सड़कों एवं फुटपाथों पर किए गए अतिक्रमण को शीघ्र हटाया जाए। 2. नगर में नियमित रूप से अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया जाए। 3. सब्जी विक्रेताओं के लिए अलग से निर्धारित स्थान पर व्यवस्थित बाजार की व्यवस्था की जाए।
व्यापारी संघ अध्यक्ष गोविंद वाधवानी ने कहा कि वह प्रशासन से निवेदन करते है कि उपरोक्त विषय पर शीघ्र संज्ञान लेकर आवश्यक कार्रवाई करें ताकि नगर में सुचारू यातायात व्यवस्था सुनिश्चित हो सके और नागरिकों को राहत मिल सके।एवम लगातार हो रहे सड़क हादसों में कमी आ सके।