बालोद

अवैध पार्किंग व अतिक्रमण पर कार्रवाई
12-Jul-2025 4:59 PM
अवैध पार्किंग व अतिक्रमण पर कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दल्लीराजहरा, 12 जुलाई। शहर में यातायात व्यवस्था सुगम बनाने प्रशासन ने कार्रवाई की। एसडीएम स्वयं सडक़ पर उतर कर अधिकारियों को निर्देशित किया और बताया कि कार्रवाई सतत चलेगी। अत: अवैध कब्जे एवं अनाधिकृत पार्किंग न करें एवं नगर को सुंदर एवं व्यवस्थित बनाने में सहयोग करें।

प्रशासनिक अधिकारियों ने नगर में सडक़ों पर अतिक्रमण किए 14 व्यक्तियों से 8500 और नो पार्किंग में खड़े वाहन चालकों से 3600 रुपये का समंस शुल्क वसूल कर, हिदायत दी गई।

लगातार चेतावनी के बाद प्रशासन की कार्रवाई से आमजनता राहत महसूस कर रही है। लोगों ने बताया कि यह कार्रवाई सतत चलेगी, तो ही उसका असर दिखेगा, अन्यथा कोई लाभ नहीं होगा।

व्यापारी संघ अध्यक्ष गोविंद वाधवानी ने बताया कि वह नियमानुसार प्रशासनिक कार्रवाई का पूर्ण समर्थन कर सहयोग कर रहे हैं।

 उन्होंने  सभी व्यापारियों से अपील की कि दुकानों के सामान को सडक़ तक न फैलाएं एवं प्रशासन को सहयोग कर यातायात को व्यवस्थित करने में अपना सहयोग प्रदान करें।


अन्य पोस्ट