बालोद

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
दल्लीराजहरा, 6 जुलाई। गोटूल मुंडा से महामाया जाने वाली सड़क पर आम जन को आवाजाही में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।
ज्ञात हो कि महामाया जाने वाली सड़क पिछले कई वर्षों से जर्जर हालात में है। जिस पर दोपहिया, चार पहिया, पैदल, सायकल से आना जाना जानलेवा हो गया। पूरे सड़क में जगह जगह गड्ढे हंै। खास कर रेलवे क्रॉसिंग पुलिया से गुजरना जान पर खेलने जैसा है। पुलिया के नीचे सड़क में डेढ़ फुट से ज्यादा गड्ढा हो गया है, जो पानी ,कीचड़ से भर जाने पर गड्ढे का अंदाजा नहीं होता, जिसमें किसी के भी गिरने व चोटिल होने की पूरी संभावना बनी है।
उक्त सड़क से प्रतिदिन सैकड़ों ट्रक खनिज लेकर अंधा धुंध दौड़ती हुई गुजरती है, जिनसे इस रास्ते से छोटी गाडिय़ों निकलना दूभर हो गया है। बारिश में कीचड़ गड्डों और बाकी समय धूल से जनता का हाल बेहाल हो चुका है। लगातार समाचार पत्रों में खबर लगने के बाद भी बीएसपी प्रशासन का नींद से न जागना उसकी संवेदनहीनता को दर्शाता है।
ज्ञात हो कि 2 महीने पहले इस सड़क की मरम्मत के नाम पर मिट्टी के ऊपर डामर बिछा कर लिपापोती किया गया था, पर 2 महीने में ही पूरी सड़क उखड़ गई है । बइस सड़क से लगभग 15 गांव के लोग आना जाना करते हैं, जिनमे बच्चे बूढ़े जिन्हें स्कूल एवं हॉस्पिटल का मुख्य मार्ग यही है।