‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 23 मार्च। प्रदेश में वर्षों बाद हो रहे केन्द्रीकृत पांचवी बोर्ड परीक्षा में अंचल के प्रतिष्ठित हरिहर शासकीय उत्कृष्ठ विद्यालय संकुल अंतर्गत कुल 11 परीक्षा केन्द्रों में परीक्षा संपन्न कराई गई। उक्ताशय की जानकारी देते हुए संकुल प्राचार्य फाखरा खानम दानी ने बताया कि पांचवी के अंग्रेजी विषय की परीक्षा थी। जिसमें संकुल अंतर्गत दर्ज 365 परीक्षार्थियों में 355 परीक्षार्थी उपस्थित रहे, जबकि 10 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
संकुल अंतर्गत अंग्रेजी माध्यम के पीएमश्री हरिहर एवं नवकार पब्लिक स्कूल परीक्षा केन्द्र रहे जबकि हिन्दी माध्यम के पीएमश्री सोमवारी बाजार प्राथमिक शाला, शासकीय प्राथमिक शाला खोलीपारा, शासकीय प्राथमिक शाला बगदेही, शासकीय प्राथमिक शाला तर्री, शासकीय नवीन प्राथमिक शाला तर्री, शासकीय प्राथमिक शाला दुलना, श्रीरामजानकी शिशु मंदिर नवापारा, ज्ञानदीप शिशु मंदिर नवापारा एवं परमेश्वरी शिशु मंदिर तर्री परीक्षा केन्द्र बनाये गये थे। परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई।
श्रीमती दानी ने बताया कि वे स्वयं परीक्षा केन्द्रों का सतत निरीक्षण कर रही है। इस हेतु टीम भी गठित की गई है। उनके साथ परीक्षा केन्द्रों के निरीक्षण में संकुल समन्वयक विनोद साहनी, व्याख्याता महेशराम नेताम, व्याख्याता अशोक साहू भी थे।