‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 22 मार्च। पंचायत सचिवों द्वारा शासकीयकरण एक सूत्रीय मांग को लेकर अनिश्चितकालीन जारी है। पंचायत सचिवों ने अनुशासनात्मक कार्यवाही के आदेश की प्रतियां जला आक्रोश व्यक्त किया।
गरियाबंद जनपद पंचायत अंतर्गत हड़ताल के पांचवें दिन धरना स्थल पर शासन द्वारा सभी पंचायत सचिवों को 24 घंटे के भीतर कार्य में वापस लौटे अन्यथा अनुशासनात्मक कार्यवाही किए जाने के आदेश पर पंचायत सचिव ने जम कर नारेबाजी करते हुए आक्रोश व्यक्त करते हुए जनपद पंचायत द्वारा जारी आदेश कॉपी की प्रतियां जला विरोध प्रकट करते हुए हड़ताल पर डटे हुए ।
ब्लॉक अध्यक्ष अनुज ठाकुर ने कहा कि शासन की दमनकारी नीतियों से डरने वाले नहीं हैं, जब तक हमारी एक सूत्रीय शासकियकरण मोदी की गारंटी पूरी नहीं करता तब तक अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगा।