दन्तेवाड़ा

युवा संसद: पीजी कॉलेज में भाषण स्पर्धा
21-Mar-2025 10:15 PM
युवा संसद: पीजी कॉलेज में भाषण स्पर्धा

दंतेवाड़ा, 21 मार्च। विकसित भारत युवा संसद कार्यक्रम प्रथम स्तर का भाषण प्रतियोगिता शासकीय दंतेश्वरी स्नातकोत्तर महाविद्यालय दंतेवाड़ा में 21 मार्च को किया गया।

संस्था की  प्राचार्य एवं संरक्षक डॉ. शिखा सरकार ने बताया कि भारत सरकार खेल एवं युवा मंत्रालय द्वारा विकसित भारत युवा संसद कार्यक्रम 2025  संचालित करवाने की निर्देश प्राप्त हुए, 18 से 25 वर्ष के युवाओं को देश की संसद एवं राज्यों के संसद में बोलने का अवसर  प्राप्त हो रहा हैष संसद में युवा वर्ग अपने मत रख सकेंगे उनके सुझावों पर अमल किया जाएगा। देश की कार्यपालिका को समझने का अवसर बच्चों को प्राप्त होगा। निर्णायक समिति के द्वारा 10 प्रतिभागियों का चयन किया गया तथा पुरस्कार प्रदान किया गया । 

तिलेश्वरी नागेश जिला पंचायत सदस्य जिला दंतेवाड़ा प्रतिनिधि नंदलाल मुड़ामी अध्यक्ष जिला पंचायत दंतेवाड़ा कार्यक्रम में उपस्थित थी। विशिष्ट अतिथि गुप्त कैलाश मिश्रा उपाध्यक्ष नगर पालिका दंतेवाड़ा नेे बताया कि विकसित भारत एवं संरक्षण के बच्चों की भूमिका आम है तो उनका उतर अवार्ड करना चाहिए।

रमेश गावड़े  उपाध्यक्ष जनपद पंचायत दंतेवाड़ा ने बच्चों को प्रोत्साहित करते प्रोत्साहित करते हुए उन्हें  विकसित भारत के भविष्य निर्माता कहा ।

सोहन कुमार अंबष्ट जिला शिक्षा अधिकारी ने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें शिक्षित होकर समाज निर्माण में 1 अपनी भूमिका प्रदान करने के लिए प्रेरित किया।

नोडल अधिकारी दुष्यंत कुमार तारामणि ने बताया -माय भारत पोर्टल पर पंजीयन कर मेगा इवेंट में विकसित भारत युवा सांसद नोडल दंतेवाड़ा चुनने के बाद विभाग द्वारा वीडियो अपलोड किए गए थे जिसकी स्क्रीनिंग स्क्रूटनी समिति के द्वारा की गई थी। चयनित युवाओं का भौतिक भाषण 21312 ओपन किया गया। चयनित  विद्यार्थियों को राज्य स्तर पर विधानसभा में बोलने का अवसर प्रदान किया जाएगा।

इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ शिखा सरकार डॉ.के. एम. प्रसाद सहायक प्राध्यापक डॉ. रत्नबाला मोहंती  राजीव पानीग्रही सुश्री धारणा ठाकुर श्री दुष्यंत कुमार  नोडल ऑफिसर श्रीमती सरला पैकरा  बंशीधर चौहान सिद्धार्थ देवांगन अमीत कुमार साहू ईमा अंजलि मिंज प्रभा मांझी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news