दन्तेवाड़ा

शांति समिति की बैठक
21-Mar-2025 10:13 PM
शांति समिति की बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा, 21 मार्च। जिला प्रशासन द्वारा शांति समिति की बैठक संयुक्त जिला कार्यालय में आयोजित की गई। इस दौरान आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत कानून व्यवस्था बनाये रखने आवश्यक कदमों पर विचार रखे गए।

कलेक्टर दंतेवाड़ा मयंक चतुर्वेदी द्वारा प्रार्थना और चंगाई सभा के आयोजन सतर्कता पूर्वक करें। वही हिंदूवादी संगठनों से अपील की गई। आगामी त्यौहारों में अफवाहों पर ध्यान न  दें। जिससे त्यौहारों के दौरान वातावरण में शांति बनी रहे। बैठक में किसी भी वञ धर्म पर टिप्पणी न करने की नसीहत दी गई। यदि किसी व्यक्ति अथवा संगठन द्वारा किसी संप्रदाय पर टिप्पणी की जाती है तो टिप्पणी करता पर कानून सम्मत कार्यवाही की जाएगी। किसी भी दिशा में कानून व्यवस्था में बाधा न डाले। कानून तोडऩे पर पुलिस द्वारा कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान पुलिस अधीक्षक गौरव राय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार बर्मन और अपर कलेक्टर राजेश पात्रे प्रमुख रूप से मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news