‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 20 मार्च। प्रेस मीडिया फेडरेशन सह प्रेस क्लब कोण्डागांव में रंग पंचमी के अवसर पर बुधवार को होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलेभर से बड़ी संख्या में पत्रकार एकत्र हुए और एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर पर्व की शुभकामनाएं दीं।
समारोह की खास बात बस्तर लोक संस्कृति ग्रुप की टीम रही, जिसमें सिद्धार्थ महाजन अपनी पूरी टीम के साथ शामिल हुए। उनके साथ फाग गीतों और होली के पारंपरिक गानों की गूंज ने माहौल को और भी रंगीन बना दिया। उत्साह से भरपूर पत्रकारों ने रंग-गुलाल उड़ाते हुए जमकर नृत्य किया और आनंद लिया।
प्रेस क्लब की यह परंपरा वर्षों से चली आ रही है, जिसे वर्तमान अध्यक्ष सुरेंद्र सोनपीपरे और उनकी कार्यकारिणी ने आगे भी बनाए रखने की बात कही। कार्यक्रम के दौरान मेल-मिलाप और आपसी सौहार्द का शानदार नजारा देखने को मिला, जहां पत्रकारिता से जुड़े लोगों ने काम की व्यस्तताओं से कुछ समय निकालकर रंगों के इस उत्सव का भरपूर आनंद लिया।