रायपुर, 20 मार्च। भारतीय जनता पार्टी 22 मार्च को पूरे देश में ‘बिहार दिवस’ के अवसर पर स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है। छत्तीसगढ़ के पाँच से छह जिलों में यह कार्यक्रम रखा जाएगा। भिलाई में 22 मार्च को सुबह 11 बजे और राजधानी रायपुर में उसी दिन शाम 5 बजे होगा। इन कार्यक्रमों में प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव सहित जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल होंगे। प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने बताया कि ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जहां बिहार के प्रवासी बसे हुए हैं। सभा कार्यक्रम में स्थानीय और प्रवासी बिहारी समाज के सफल व्यक्तियों का सम्मान, सांस्कृतिक कार्यक्रम और सहभोज शामिल होंगे। सहभोज में स्थानीय और बिहारी व्यंजन शामिल किए जाएंगे। कार्यक्रमों एवं भाषणों में भारतीय संस्कृति एवं इतिहास में बिहार के योगदान, बिहार में एनडीए सरकार की उपलब्धियों और आगामी चुनावों में प्रवासियों के सहयोग पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। बिहार भाजपा के नेता इन कार्यक्रमों में भाग लेंगे, स्थानीय नेता और समाज के वरिष्ठ लोग इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे। जहां बिहार की संस्कृति, इतिहास, दर्शनीय स्थलों और विकासात्मक पहलुओं के बारे में एक प्रदर्शनी लगाई जाएगी।