‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 मार्च। नाबालिग बालिका को भगाने में मदद करने वाले फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी को पुलिस ने न्यायिक रिमांड पर जेल भेजने की कार्रवाई की।
मिली जानकारी के अनुसार घुमका थाना के अपराध क्रमांक 07/25 धारा 137 (2), 87, 64(2)(द्ब), 64 (2), (एम), 3 (5) बीएनएस लैंगिक अपराध से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 की धारा 4, 5 एल, 6 के मुख्य आरोपी पोषण बंजारे व सह आरोपी सुरेश नेवले जो मुख्य आरोपी के गिरफ्तारी दिनांक से फरार था, जिसे 18 मार्च को घेराबंदी कर हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर ग्राम चारभाठा से पोषण बंजारे जो नाबालिक लडक़ी को बहला-फुसलाकर शादी का प्रलोभन देकर अपने साथ लेकर सह-आरोपी को फोन कर मोटर साइकिल लेकर बुलवाया और मोटर साइकिल से सह आरोपी द्वारा ग्राम सोमनी ले जाकर छोडऩे में मदद किया। जिससे नाबालिग बालिका का अपहरण करने में सहायता पहुंचा है। प्रकरण में अपराध सबूत पाए जाने पर आरोपी सुरेश नेवले को 18 मार्च को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।