होली की शाम आंख और कान के नीचे कुल्हाड़ी से मारा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 मार्च। मुर्गा नहीं बनाए हो कहकर पत्नी पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को भी जब्त कर लिया, वहीं घायल पत्नी को उपचार के लिए रायपुर भेज दिया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है।
मोहला-मानपुर-अं. चौकी जिले के एसपी वायपी सिंह के निर्देशन व एएसपी पिताम्बर पटेल, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मानपुर प्रशांत पैकरा के मार्गदर्शन पर खडग़ांव थाना प्रभारी संजय कुमार यादव के निर्देशन में खडग़ांव पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास के मामले का खुलासा करते आरोपी गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार ग्राम योगपारा भटगांव के लक्ष्मण बोगा ने मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी बहन मोहंतीनबाई की शादी ग्राम तुयेदंड महामाया के भावसिग गावड़े के साथ हुई है, जो लगभग 20 साल से भटगांव के प्रार्थी के खेत में घर बनाकर उसकी बहन मोहंतीनबाई और जीजा भावसिंग गावड़े रहकर रोजी-मजदूरी करते हैं।
बीते 14 मार्च की शाम करीब 5.30 बजे होली के दिन अपने दीदी-जीजा के पास प्रार्थी मिलने गया था, उसी समय प्रार्थी के जीजा ने दीदी को मुर्गा नहीं बनाए हो कहकर वाद-विवाद करने लगा और जीजा भावसिंग गावडे ने मोहंतीनबाई को कुल्हाड़ी से मारकर उसके बांये आंखे के पास व कान के नीचे गंभीर चंोट पहुंचाया है, जिसे मोहला सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया था, प्राथमिक उपचार के बाद रिफर करने पर राजनांदगांव तथा वहां से भी रिफर करने पर डीकेएस अस्पताल रायपुर में भर्ती है। जिसका इलाज चल रहा है।
प्रार्थी के परिवार के लोग अस्पताल में आने पर प्रार्थी खडग़ांव वापस आया और 17 मार्च को अपने जीजा भावसिग गावडे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्रवाई में लिया गया।
प्रकरण के फरार आरोपी भावसिंह गावड़े तुयेदंड वर्तमान पता भटगांव जिला एमएमएसी को 18 मार्च को उसके सकुनत तुयेदंड से पुलिस अभिरक्षा में लिया गया और पूछताछ कर मेमोरेंडम कथन के आधार पर घटना कारित कुल्हाड़ी को ओरोपी के निशानदेही पर घटनास्थल के पास खेत मेड़ के बीच छिपाकर रखा था, को निकालकर पेश करने पर जब्त किया गया है।
प्रकरण में आरोपी के विरूद्ध अपराध सबूत पाए जाने से गिराफ्तारी का कारण बताकर 18 मार्च को गिरफ्तार कर 19 मार्च को न्यायिक रिमांड पर पेश किया गया है।