रायपुर

पटना-चरपल्लि-पटना के लिए चलाया रायपुर स्पेशल ट्रेन शुरू
19-Mar-2025 5:17 PM
पटना-चरपल्लि-पटना के लिए चलाया रायपुर स्पेशल ट्रेन शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 19 मार्च। ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान ट्रेनों में यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को कंफर्म बर्थ की सुविधा उपलब्ध कराने पटना-चर्लपल्लि-पटना के मध्य 22 फेरों के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है ।

 03253 पटना-चर्लपल्लि द्विसाप्ताहिक स्पेशल ट्रेन, पटना से 17 मार्च  से 28 मई 2025 तक (22 फेरा) प्रत्येक सोमवार एवं बुधवार को चलेगी। इसी प्रकार 07255 चर्लपल्लि-पटना स्पेशल ट्रेन, चर्लपल्लि से 19 मार्च से 28 मई  तक (11 फेरा) प्रत्येक बुधवार को तथा 07256 चर्लपल्लि-पटना स्पेशल ट्रेन, चर्लपल्लि से 21 मार्च  से 30 मई तक (11 फेरा) प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी ।

इन स्पेशल ट्रेनों में 2 एसएलआरडी, 6 जनरल, 12 स्लीपर, 2 एसी-ढ्ढढ्ढढ्ढ, 02 एसी-ढ्ढढ्ढ सहित कुल 24 कोच की सुविधा उपलब्ध रहेगी ।

 इन गाडिय़ों के स्टापेज -

 ये ट्रेनें  तारेगना, जहानाबाद, गया, कोडरमा, पारसनाथ, गोमोह, बोकारो, रांची, हटिया, राऊरकेला, झारसुगुड़ा, बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग, गोंदिया, नागपुर, बल्लारशाह, सिरपुर काघदनगर, बेल्लंपल्ली, पेद्दापल्ली तथा काजीपेट स्टेशनों पर रुकेगी।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news