‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 19 मार्च। ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान ट्रेनों में यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को कंफर्म बर्थ की सुविधा उपलब्ध कराने पटना-चर्लपल्लि-पटना के मध्य 22 फेरों के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है ।
03253 पटना-चर्लपल्लि द्विसाप्ताहिक स्पेशल ट्रेन, पटना से 17 मार्च से 28 मई 2025 तक (22 फेरा) प्रत्येक सोमवार एवं बुधवार को चलेगी। इसी प्रकार 07255 चर्लपल्लि-पटना स्पेशल ट्रेन, चर्लपल्लि से 19 मार्च से 28 मई तक (11 फेरा) प्रत्येक बुधवार को तथा 07256 चर्लपल्लि-पटना स्पेशल ट्रेन, चर्लपल्लि से 21 मार्च से 30 मई तक (11 फेरा) प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी ।
इन स्पेशल ट्रेनों में 2 एसएलआरडी, 6 जनरल, 12 स्लीपर, 2 एसी-ढ्ढढ्ढढ्ढ, 02 एसी-ढ्ढढ्ढ सहित कुल 24 कोच की सुविधा उपलब्ध रहेगी ।
इन गाडिय़ों के स्टापेज -
ये ट्रेनें तारेगना, जहानाबाद, गया, कोडरमा, पारसनाथ, गोमोह, बोकारो, रांची, हटिया, राऊरकेला, झारसुगुड़ा, बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग, गोंदिया, नागपुर, बल्लारशाह, सिरपुर काघदनगर, बेल्लंपल्ली, पेद्दापल्ली तथा काजीपेट स्टेशनों पर रुकेगी।