‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 मार्च। भारतीय मजदूर संघ के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को संगठन का झंडा लेकर जिला कार्यालय में प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा।
ज्ञात हो कि भारतीय मजदूर संघ की 158वीं अखिल भारतीय कार्यसमिति की बैठक जो 11 व 12 फरवरी को गुवाहाटी-असम में पारित प्रस्ताव के संदर्भ में देशभर के सभी जिला केन्द्रों में भारतीय मजदूर संघ के कार्यकर्ता छह सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन कर जिलााधीश के माध्यम से भारत सरकार के वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के नाम पर मांग पत्र भेजा।
भामसं के जिला मंत्री नरेश कुमार साहू ने बताया कि प्रदर्शन के पूर्व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते संगठन के विभाग प्रमुख योगेशदत्त मिश्रा ने कहा कि देश की सरकार द्वारा 1 फरवरी 2025 को प्रस्तुत बजट अनेक दृष्टि से देश के लिए फायदेमंद है, किन्तु असंगठित क्षेत्र मजदूर, स्कीम वर्कर व ईपीएस 95 के 75 लाख से अधिक पेंशनरों को कोई राहत नहीं दी गई। जिससे इस वर्ग के श्रमिकों में घोर निराशा है।
श्री मिश्रा ने कहा कि महंगाई के इस युग में ईपीएस 95 के पेंशन धारकों को आज भी एक हजार रुपए मासिक पेंशन दिया जा रहा है। इसके अलावा स्कीम वर्कर, आंगनबाड़ी, मितानिन, मिड-डे-मिल के मजदूरों की भी भारी उपेक्षा हो रही है। प्रदर्शन के माध्यम से भारतीय मजदूर संघ केन्द्र सरकार से यह मांग करती है कि औद्योगिक न्यूनतम पेंशन पांच हजार रुपए तत्काल किया जाए, अंतिम तौर पर वेतन का 50 प्रतिशत ़ महंगाई राहत पेंशन का भुगतान किया जाए। इसी तरह ईपीएफ की वेतन सीमा 15 हजार रुपए से बढ़ाकर 30 हजार रुपए और ईएसआईसी की वेतन सीमा 21 हजार रुपए से बढ़ाकर 42 हजार रुपए की जाए। इसके अलावा सार्वजनिक संपत्ति की बिक्री पर तत्काल रोक लगाई जाए।
बीमा/वित्तीय क्षेत्र में 100 प्रतिशत विदेशी निवेश पर रोक लगाई जाए, स्कीम वर्कर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं, मितानिनों व मध्यान्ह भोजन रसोईयों को सरकारी कर्मचारियों के समान वेतन एवं सामाजिक सुरक्षा दी जाए। इसके आलावा असंगठित क्षेत्रों में कार्यरत हमाल-रेजाओं सहित अन्य वर्ग के सामाजिक सुरक्षा के लिए पर्याप्त धन राशि उपलब्ध कराई जाए।
इस दौरान गजानंद मिश्रा, गोपालदास साहू, हेमंत साहू, कमल मेश्राम, लोमश वर्मा, जयप्रकाश साहू, खेमचंद साहू, केशवराम सिन्हा, गौतरिहाराम डेहरे, ठाकुरराम यादव, मकसुदन खरे, पालक यादव, यशवंत ठाकुर, बहलराम साहू, कुशल यादव, घनश्याम साहू, भारती शर्मा, सुरेखा कोमरे, नीलम पुजेरी व बबिता बाघमारे, धनेश्वरी साहू, दीप कंवर सहित बड़ी संख्या में भामसं कार्यकर्ता उपस्थित थे।