राजनांदगांव

नांदगांव निगम में एमआईसी सूची को लेकर इंतजार
19-Mar-2025 3:36 PM
नांदगांव निगम में एमआईसी सूची को लेकर इंतजार

सामान्य व वरिष्ठ पार्षदों को शामिल करने का बढ़ा दबाव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 मार्च।
राजनांदगांव नगर निगम का चुनाव पूर्ण होने और सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह एवं पदभार ग्रहण होने के पश्चात भी एमआईसी की सूची जारी नहीं हो पाई है। इधर, नवनिर्वाचित पार्षदों में एमआईसी सूची को लेकर इंतजार  बना हुआ है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार महापौर मधुसूदन यादव और संगठन के नेताओं में समन्वय नहीं बन पाने के चलते सूची अटक गई है। अपने-अपने समर्थकों को एमआईसी में शामिल करने के लिए वरिष्ठ नेताओं द्वारा दबाव बनाया जा रहा है, लेकिन महापौर अपनी पसंद के पार्षदों को एमआईसी में शामिल करना चाह रहे हैं। संगठन स्तर पर कई बैठकें भी एमआईसी को लेकर हो चुकी है। बीते दिनों भाजपा कार्यालय में बैठक भी आहुत की गई। जिसमें कुछ वरिष्ठ नेताओं ने एमआईसी को लेकर अपने समर्थकों के नाम भी आगे बढ़ाए हैं। 

दूसरी ओर महापौर मधुसूदन यादव ने अपने पसंद अनुसार एमआईसी सूची बनाकर संगठन के अलावा विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह को भेजने की जानकारी सामने आ रही है। इस सूची में बदलाव के लिए संगठन के कुछ नेता कवायद कर रहे हैं। ऐसे में सूची जारी करने में देरी की जा रही है।

महापौर और नगर निगम अध्यक्ष अन्य पिछड़ा वर्ग से होने के चलते अब एमआईसी में सामान्य वर्ग के पार्षदों को शामिल करने का दबाव बढ़ गया है। 10 सदस्यों वाली एमआईसी में सर्वाधिक संख्या सामान्य वर्ग के पार्षदों की हो सकती है। वहीं ओबीसी वर्ग से भी करीब आधा दर्जन चेहरों को शामिल किए जा सकते हैं। इसके अलावा एसटी-एससी वर्ग से भी नाम  के अलावा महिला पार्षदों को भी शामिल किया जा सकता है।

सूत्रों का कहना है कि प्रदेश स्तर से मिले निर्देशानुसार वरिष्ठ पार्षदों को एमआईसी में प्राथमिकता दी जानी है। यही कारण है कि तीन से चार बार के पार्षद बनकर सदन में पहुंचने वाले पार्षदों को भी एमआईसी में शामिल करने का दबाव बढ़ गया है। जिसमें शिव वर्मा, मणिभास्कर गुप्ता के अलावा बीना ध्रुव, केवरा विजय राय, वर्षा शरद सिन्हा, राजेश जैन, खेमिन यादव, कमलेश बंधे का नाम शामिल है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news