बिलासपुर

होली के दिन बछड़े की हत्या 8 आरोपी गिरफ्तार
19-Mar-2025 3:12 PM
होली के दिन बछड़े की  हत्या 8 आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मुंगेली, 19 मार्च। जिले के थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत हेड़सपुर नवागांव खार में एक बछड़े की हत्या का मामले में पुलिस ने 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

घटना की सूचना मिलने पर सिटी कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। वहां बछड़े का शव क्षत-विक्षिप्त अवस्था में मिला, जिसके बाद अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 325, 299, छत्तीसगढ़ पशु संरक्षण अधिनियम की धारा 4, 10 एवं पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की धारा 11 के तहत मामला दर्ज किया गया।

विवेचना के दौरान तकनीकी साक्ष्यों एवं सुरागों के आधार पर पुलिस ने आठ आरोपियों की पहचान की। इसके बाद अलग-अलग स्थानों से उन्हें हिरासत में लिया गया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में बबला उर्फ राजेश दिवाकर (42) निवासी हेड़सपुर, जितू उर्फ जीतराम बारले (65) निवासी लिमतरा, प्रदीप मसीह (50) निवासी सिमगा, प्रवीण मसीह (50) निवासी सिमगा, सुशील जांगड़े (40) निवासी मुंगेली, मेला राम दिवाकर (31) निवासी रामाकापा, मनोज दिवाकर (40) निवासी रामाकापा और अशोक उर्फ बैहा (50) निवासी रामाकापा शामिल हैं।पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने होली के अवसर पर बछड़े को मारकर मांस उपभोग एवं विक्रय करने की योजना स्वीकार की। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त हथियार बरामद कर लिए गए हैं। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

जांच के दौरान घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज एवं साइबर सेल की मदद से साक्ष्य एकत्र किए गए। साथ ही, मुखबिरों की सूचना के आधार पर विस्तृत पूछताछ की गई, जिससे आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी हुई।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news