बिलासपुर
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
बिलासपुर, 20 जनवरी। गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय के विधि विभाग के छात्र आयुष यादव का रविवार देर रात इलाज के दौरान निधन हो गया। आयुष बीए-एलएलबी पाठ्यक्रम के चौथे सेमेस्टर का छात्र था और पिछले तीन–चार दिनों से जीवन और मौत के बीच संघर्ष कर रहा था।
बीते गुरुवार को आयुष ने कोनी क्षेत्र स्थित एक निजी हॉस्टल में खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली थी। आसपास मौजूद लोगों और छात्रों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक वह गंभीर रूप से झुलस चुका था। पुलिस ने उसे तत्काल सिम्स अस्पताल बिलासपुर पहुंचाया, जहां से हालत नाजुक होने पर अपोलो अस्पताल रेफर किया गया।
अपोलो अस्पताल से परिजन उसे वाराणसी ले गए थे, जहां उपचार के दौरान रविवार रात उसकी मौत हो गई। आयुष उत्तर प्रदेश का निवासी था और पढ़ाई के लिए बिलासपुर में रह रहा था। घटना से पहले आयुष ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक संदेश पोस्ट किया था। पुलिस ने उसका मोबाइल फोन जब्त कर लिया है। गंभीर हालत के चलते उसका बयान दर्ज नहीं किया जा सका था।
सोमवार को आयुष के निधन की खबर मिलते ही विधि विभाग के छात्रों और शिक्षकों में शोक फैल गया। विश्वविद्यालय प्रबंधन की ओर से शोक संवेदना व्यक्त की गई।


