बिलासपुर

रेलवे स्पोर्ट्स–कल्चरल मीट के बाद रेल अफसर व परिजन हुए फूड पॉइजनिंग का शिकार
20-Jan-2026 1:32 PM
रेलवे स्पोर्ट्स–कल्चरल मीट के बाद रेल अफसर व परिजन हुए फूड पॉइजनिंग का शिकार

'छत्तीसगढ़' संवाददाता

बिलासपुर, 20 जनवरी। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (एसईसीआर) के स्पोर्ट्स एंड कल्चरल मीट के समापन के बाद बिलासपुर में बड़ा स्वास्थ्य संकट सामने आया। देर रात आयोजित भोज के बाद 25 से अधिक रेल अधिकारी और उनके परिजन अचानक उल्टी-दस्त की शिकायत से बीमार पड़ गए। हालात बिगड़ते देख सभी को आनन-फानन में रेलवे केन्द्रीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।

तीन दिनों से चल रहे इस आयोजन में बिलासपुर, रायपुर और नागपुर डिवीजन के अधिकारी व उनके परिवार शामिल थे। रविवार शाम समापन के बाद न्यू रेल क्लब ऑडिटोरियम सहित अन्य स्थानों पर भोजन की व्यवस्था की गई थी। भोजन के कुछ ही घंटों बाद बड़ी संख्या में लोगों को उल्टी-दस्त शुरू हो गए।

रेलवे अस्पताल के इमरजेंसी, आईसीयू और वीआईपी वार्ड में मरीजों का इलाज किया गया। कई को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, लेकिन सोमवार को भी एक दर्जन से अधिक अधिकारी और उनके परिजन अस्पताल में भर्ती रहे। कुछ लोग घर पर उपचार करा रहे हैं। कुछ वरिष्ठ अधिकारी निजी अस्पतालों में भर्ती कराए गए हैं। मध्य रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी को अपोलो अस्पताल में भर्ती किए जाने की भी सूचना है।

जानकारी के अनुसार नाश्ता, दोपहर और रात के भोजन के लिए तीन अलग-अलग कैटरर्स नियुक्त थे। किसके भोजन से फूड पॉइजनिंग हुई, अभी स्पष्ट नहीं है।

 


अन्य पोस्ट