बिलासपुर
दुकानदार के खिलाफ एफआईआर
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
बिलासपुर, 19 जनवरी। शहर में अतिक्रमण और अवैध पार्किंग के खिलाफ कार्रवाई के दौरान नगर निगम टीम से अभद्र व्यवहार और शासकीय कार्य में बाधा डालने पर सिविल लाइन थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
कार्रवाई बिलासपुर नगर निगम के वरिष्ठ स्वास्थ्य निरीक्षक एवं स्वच्छता पेट्रोलिंग व अतिक्रमण शाखा प्रभारी दीपक कुमार पंकज के नेतृत्व में की जा रही थी। 17 जनवरी को टीम अग्रसेन चौक से पुराने बस स्टैंड की ओर निरीक्षण अभियान पर निकली थी। इस दौरान सड़क और नाली पर वाहनों की अवैध पार्किंग के कारण यातायात बाधित हो रहा था। टीम ने चार दुकानों पर एक-एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया। इसी दौरान संजय जींस दुकान का मालिक मौके पर पहुंचा और चालानी कार्रवाई का विरोध करने लगा। शिकायत के अनुसार, आरोपी दुकानदार ने निगम कर्मचारियों से धक्का-मुक्की की, गाली-गलौज की और जारी की गई रसीद को फाड़कर फेंक दिया।
शिकायत में यह भी कहा गया है कि आरोपी ने आसपास के अन्य व्यापारियों को भड़काने की कोशिश की और उन पर जुर्माने की राशि वापस लेने का दबाव बनाया। टीम ने सिविल लाइन थाना पहुंचकर लिखित शिकायत दी। आरोपी दुकानदार के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 132 और 221 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।


