बिलासपुर
अवैध संबंध के आरोप से टूटी महिला कर्मचारी ने फांसी लगाकर दी थी जान
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
बिलासपुर, 19 जनवरी। शहर में एक महिला कर्मचारी की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने सुसाइड नोट की जांच रिपोर्ट के आधार पर मसाला फैक्ट्री मालिक की पत्नी और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
मृतका कोनी थाना क्षेत्र की रहने वाली थी और गुरुनानक चौक स्थित एक मसाला फैक्ट्री में काम करती थी। पुलिस के अनुसार, फैक्ट्री मालिक की पत्नी विनीता गुप्ता ने युवती पर अपने पति से अवैध संबंध होने का आरोप लगाया था। इस दौरान उसके साथ कथित रूप से गाली-गलौज और मानसिक प्रताड़ना भी की गई। लगातार लगाए जा रहे आरोपों और मानसिक तनाव से टूटकर युवती ने 27 सितंबर 2025 को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की थी।
जांच के दौरान पुलिस को युवती के कमरे से एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें उसने अवैध संबंध के आरोप और फैक्ट्री मालिक की पत्नी द्वारा किए गए अपमान का जिक्र किया था। परिजनों के बयान दर्ज करने के बाद पुलिस ने सुसाइड नोट को हैंडराइटिंग एक्सपर्ट के पास जांच के लिए भेजा।
हस्तलेखन विशेषज्ञ की रिपोर्ट आने के बाद तोरवा पुलिस ने सुसाइड नोट को प्रमाणिक मानते हुए फैक्ट्री मालिक की पत्नी और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।
पुलिस जांच में यह बात भी सामने आई है कि फैक्ट्री मालिक की गैरमौजूदगी में युवती कभी-कभी उसकी कुर्सी पर बैठ जाती थी, जिसकी जानकारी विनीता गुप्ता को थी। इसी बात को लेकर बाद में विनीता और उसके बेटे ने युवती पर अवैध संबंध का आरोप लगाना शुरू कर दिया था।


