बिलासपुर

एसईसीएल में सीएमडी ने फहराया तिरंगा, परेड-झांकियों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने बांधा समां
28-Jan-2026 2:16 PM
एसईसीएल में सीएमडी ने फहराया तिरंगा, परेड-झांकियों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने बांधा समां

'छत्तीसगढ़' संवाददाता

बिलासपुर, 28 जनवरी। साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) के मुख्यालय, वसंत विहार मैदान में 77वां गणतंत्र दिवस भव्यता और उत्साह के साथ मनाया गया। समारोह में अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक हरीश दुहन ने ध्वजारोहण किया और औपचारिक परेड की सलामी ली।

परेड का नेतृत्व वरिष्ठ सुरक्षा निरीक्षक डी.पी. दिवाकर ने किया, जबकि निरीक्षण सुरक्षा निरीक्षक जाकिर हुसैन के साथ हुआ। कार्यक्रम में एसईसीएल सुरक्षा विभाग की दो टुकड़ियों के साथ डीएवी स्कूल के छात्र-छात्राओं की टुकड़ियों ने अनुशासित मार्च पास्ट प्रस्तुत किया। बैंड टुकड़ी की सधी हुई धुनों ने वातावरण को देशभक्ति से भर दिया।

समारोह में तकनीकी, मानव संसाधन, वित्त और परियोजना से जुड़े वरिष्ठ अधिकारी, सतर्कता विभाग, स्टीयरिंग कमेटी, ट्रेड यूनियन, सुरक्षा समिति और कल्याण बोर्ड के प्रतिनिधि मौजूद रहे। विशिष्ट अतिथियों में सीएमडी की माता यशवंती दुहन, श्रद्धा महिला मंडल की अध्यक्ष शशि दुहन सहित अन्य गणमान्य महिलाएं भी शामिल रहीं।

अपने संबोधन में सीएमडी ने कहा कि देश की ऊर्जा सुरक्षा में एसईसीएल की भूमिका अहम है। उन्होंने सतत विकास, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक दायित्व के प्रति कंपनी की प्रतिबद्धता दोहराई और कर्मचारियों के समर्पण की सराहना की। इस अवसर पर एसईसीएल की गृह हिंदी पत्रिका ‘कोयला रत्न’ का विमोचन भी किया गया।

विभिन्न क्षेत्रों की विषयगत झांकियों ने ऊर्जा सुरक्षा, हरित पहल, नवाचार और सामाजिक सरोकारों का प्रभावी संदेश दिया। स्कूली बच्चों की देशभक्ति गीत-नृत्य प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम को रंगीन बनाया। परेड, वीरता, नवाचार, मातृत्व, शिक्षा और सर्वश्रेष्ठ झांकी के लिए पुरस्कार प्रदान किए गए। झांकी प्रतियोगिता में भटगांव क्षेत्र प्रथम, हसदेव द्वितीय और गेवरा तृतीय रहा; सीडब्ल्यूएस गेवरा व दीपका को सांत्वना पुरस्कार मिला।

 


अन्य पोस्ट