कोण्डागांव

बॉयफ्रेंड से कहासुनी, खुदकुशी की कोशिश, राहगीरों ने पहुंचाया अस्पताल
17-Mar-2025 10:30 PM
बॉयफ्रेंड से कहासुनी, खुदकुशी की कोशिश, राहगीरों ने पहुंचाया अस्पताल

कोण्डागांव, 17 मार्च। सिटी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत जामपदर-चिंचपोलिंग मार्ग पर सोमवार सुबह एक युवती ने कीटनाशक का सेवन कर आत्महत्या करने का प्रयास किया। राहगीरों की तत्परता से उसकी जान बच सकी और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

जानकारी के अनुसार, 17 मार्च की सुबह करीब 10 बजे जामपदर से चिंचपोलिंग मार्ग पर एक युवती बेहोश पड़ी मिली। राहगीर गोवर्धन पटेल और दिगेश्वर पटेल ने उसे तड़पते देखा और तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया।

युवती ने बताया कि सुबह उसके बॉयफ्रेंड के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जिससे वह मानसिक रूप से आहत हो गई और गुस्से में आकर कीटनाशक का सेवन कर लिया। 

इस घटना को लेकर पुलिस को अब तक कोई आधिकारिक शिकायत नहीं मिली है और न ही पुलिस की ओर से कोई हस्तक्षेप हुआ है। हालांकि, मामला सामने आने के बाद पुलिस जल्द ही इस संबंध में जांच कर सकती है।


अन्य पोस्ट