‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 17 मार्च। विधायक निधि से नवनिर्मित निर्मलकर सामुदायिक भवन में आयोजित झिरिया बरेठ निर्मलकर समाज की परिक्षेत्रीय बैठक एवं वार्षिक सम्मेलन की मुख्य अतिथि भखारा नपं अध्यक्ष ज्योति हरख जैन ने कहा कि समाज के लोगों को आधुनिक लॉन्ड्री सेवाओं में प्रशिक्षण ले कर अपनी आय स्रोत को बढ़ाने का प्रयास करना चाहिए। समाज में शिक्षा और जागरूकता बढ़ाने के लिए सरकार के साथ मिलकर काम करना चाहिए।
नगर पंचायत भखारा भेठली में झिरिया बरेठ निर्मलकर समाज के परिक्षेत्रीय वार्षिक सम्मेलन में नपं अध्यक्ष ने कहा कि निर्मलकर समाज अपनी मेहनत और समर्पण के लिए जाना जाता है. लेकिन आधुनिकता और शहरीकरण के कारण इसे कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। नशा पान से दूर रहने का प्रयास हो। समाज के वरिष्ठ लोगों को सक्रिय रूप से अपनी समस्याओं को बताकर शासन की योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए, ताकि उनकी आवाज सुनी जा सके।इन उपायों के माध्यम से निर्मलकर समाज की स्थिति में सुधार हो सकता है।
इस मौके पर समाजसेवी हरख जैन, विष्णु साहू, पुष्पलता देवांगन, भारती साहू, चांदनी साहू, गौतमी पटेल, भूपेश्वरी चंदेल, छबिलाल निर्मलकर, झम्मन साहू, भूपेंद्र यादव, मेघनाथ साहू, हितेंद्र साहू, केदार निर्मलकर, सुशीला, लक्ष्मी, किशुन, मेघनाथ, बसंत, गोवर्धन, दीनू, दिनेश, संत निर्मलकर, नारायण बाघमार आदि उपस्थित थे।