बेमेतरा

आकस्मिक निरीक्षण में देखी पंजी, बच्चे होली खेलते दिखे
17-Mar-2025 2:45 PM
आकस्मिक निरीक्षण में देखी  पंजी, बच्चे होली खेलते दिखे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 17 मार्च।
  सहायक जिला परियोजना अधिकारी एपीसी भूपेन्द्र कुमार साहू ने शनिवार को साजा विकासखंड के दूरस्थ स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने सबसे पहले शासकीय प्राथमिक विद्यालय उमराव नगर अचवा विकास खंड साजा का आकस्मिक निरीक्षण किया। 

स्कूल में पदस्थ प्रधान पाठक अनिता साहू, हेमंत साहू सहायक शिक्षक उपस्थित मिले और अंजली शर्मा सहायक शिक्षक आकस्मिक अवकाश पर थी। इसी तरह शासकीय प्राथमिक विद्यालय गातापार में पदस्थ दो शिक्षक प्रधान पाठक मानसिंह ध्रुव अपने कर्तव्यों पर उपस्थित मिले तथा एक शिक्षक संजय कुमार बंजारे सहायक शिक्षक 10 मार्च से 24 मार्च तक पितृत्व अवकाश पर थे।

शासकीय पूर्व माध्यमिक स्कूल कोपेडबरी विकास खंड साजा में कुल पदस्थ चार शिक्षकों में से केवल एक शिक्षक जोगेश्वर साहू शिक्षक एल बी अपने कर्तव्यों पर उपस्थित मिले तथा प्रधान पाठक सहित अन्य शिक्षक नीना कोठारी, शशिबाला ठाकुर शिक्षक एलबी किशोर कुमार सिन्हा शिक्षक एलबी आकस्मिक अवकाश पर थे। शासकीय प्राथमिक स्कूल कोपेडबरी में पदस्थ प्रधान पाठक ओंकार सिंह बैस आकस्मिक अवकाश पर थे तथा अन्य दो शिक्षक छगन सिंग देवदास सहायक शिक्षक एलबी गौकरण साद तिवारी सहायक शिक्षक एलबी अपने मूल कर्तव्यों पर उपस्थित मिले। अधिकांश शालाओं में धूम होली पर्व पर होली के रंग लगाते नन्हें मुन्ने बच्चे बहुत ही मनमोहक व प्यारे नजर आए।

निरीक्षण के दौरान शिक्षकों की उपस्थिति, डेली डायरी, विद्यार्थियों की कक्षा अनुरूप क्षमता विकसित करने के लिए विशेष तैयारी, विषय सूचकांक निर्माण, अपार आईडी, जाति, निवास, किचन गार्डन, मध्यान्ह भोजन में दाल, पापड़, अचार, मीठा पर विशेष ध्यान देने, केंद्रीकृत पांचवीं कक्षा, आठवीं कक्षा वार्षिक परीक्षा की तैयारियों, सभी प्रकार के पंजी संधारण, रख-रखाव, साफ—सफाई रखने, संकुल शैक्षिक समन्वयक संस्था प्रमुखों को अपने-अपने कर्तव्यों का पालन करने के निर्देश दिए गए।।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news