सरगुजा

सूने मकान से चोरी, 2 आरोपी गिरफ्तार, जेवर- नगदी बरामद
17-Mar-2025 8:27 AM
सूने मकान से चोरी, 2 आरोपी गिरफ्तार, जेवर- नगदी बरामद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 16 मार्च। सूने मकान से चोरी के 2 आरोपियों को गांधीनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से चांदी की कटोरी, चांदी का चम्मच, सोने की बाली, 4 जोड़ी  बिछिया,  मोबाइल, बैग बरामद किया गया है।  एक अन्य आरोपी फरार है। आरोपी की तलाश की जा रही है।

पुलिस के मुताबिक प्रार्थी विश्वनन्द जायसवाल ने 11 मार्च को थाना गांधीनगर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि 10 मार्च को प्रार्थी के घर अन्नप्राशन कार्यक्रम था, जिसमें प्रार्थी के आस पड़ोस, रिश्तेदार सभी आये हुये थे। घर परिवार के सभी व्यक्ति घर के बाहर पंडाल में खाना खा रहे थे.

कार्यक्रम के दौरान जैसे ही प्रार्थी एवं उसका परिवार उपर कमरे में गये तो आलमारी खुला हुआ था, एवं उसमें रखे झुमका, चांदी का चम्मच, कटोरी, 15 सोने का छुछिया, नगदी 38000/रुपये एवं जगदम्बा आभूषण का बिल एवं मोबाईल कुल किमती 70,000/रुपये नहीं था। कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया था।

प्रार्थी के घर में सीसीटीवी कैमरा को चेक करने पर दो अज्ञात युवक प्रार्थी के घर में घुसते हुये उपर वाले कमरे में जाते हुये दिखे एवं कुछ देर में दो अज्ञात लडक़े घर से नगदी एवं जेवरात चोरी करके थैला हाथ में लेकर जाते हुये दिख रहे हैं। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना गांधीनगर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस टीम द्वारा विवेचना दौरान घटनास्थल का निरीक्षण कर सीसीटीवी का अवलोकन कर आरोपियों की पहचान कर तलाश की जा रही थी।

संदेहियों की घेराबंदी कर पकडक़र पूछताछ  की गई। संदेहियों द्वारा अपना नाम विवेक प्रजापति, अनुराग पटेल दोनों निवासी अंबिकापुर का होना बताये।

घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर प्रार्थी के मकान से चोरी करना स्वीकार किया गया। आरोपियों के निशानदेही पर प्रार्थी के मकान से चोरी किया गया मशरूका 01 नग चांदी का कटोरी, 01 नग चांदी का चम्मच, 01 नग कान का सोने का बाली, 04 नग चांदी का बिछिया 01 नग मोबाइल, बैग, जेवर का बिल कुल किमती मशरुका लगभग 30 हजार रुपये बरामद किया गया है।

आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से आरोपियों को  गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया. मामले में शामिल एक अन्य आरोपी फरार है। आरोपी का पता तलाश की जा रही है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news