‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,13मार्च। महासमुंद जिले के विकासखंड बसना स्थित अग्रवाल नर्सिंग होम में 07 मार्च को राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत
जन्मजात हृदय रोग एवं आरएचडी रूमेटिक हार्ट डिजीज से प्रभावित 0 से 18 वर्ष के बच्चों के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन
किया गया। इस शिविर में नारायणा हृदयालय एमएमआई हॉस्पिटल रायपुर के वरिष्ठ पीडियाट्रिक कार्डियोलॉजिस्ट डॉ.किंजल बक्शी एवं उनकी विशेषज्ञ टीम द्वारा ईको कार्डियोग्राफी मशीन से जांच की सुविधा उपलब्ध कराई गई।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार शिविर के दौरान जिले के समस्त स्कूलों एवं आंगनबाडिय़ों में चिरायु दलों द्वारा पूर्व.चिन्हित संभावित हृदय रोग से ग्रसित बच्चों को विकासखंड कार्यालय के सहयोग से शिविर स्थल लाया गया। कुल 80 बच्चों की नि:शुल्क ईको व अन्य महत्वपूर्ण जांच कराई गई। जिनमें से 45 बच्चों को उच्च स्तरीय चिकित्सा संस्थान में नि:शुल्क सर्जरी हेतु चिन्हांकित किया गया। इनमें से तीन बच्चों की गंभीर स्थिति को देखते हुए तत्काल नारायणा हृदयालय एमएमआई हॉस्पिटल रायपुर में भर्ती कराया गया।
इस शिविर का आयोजन नारायणा हृदयालय एमएमआई हॉस्पिटल रायपुर के सहयोग से किया गया। शिविर को सफल बनाने में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. पी. कुदेशिया, जिला कार्यक्रम प्रबंधक नीलू घृतलहरे एवं विकासखंड चिकित्सा अधिकारी डा. नारायण साहू के कुशल निर्देशन की महत्वपूर्ण भूमिका रही। जिले के सभी चिरायु दलों के चिकित्सक, फार्मासिस्ट, एएनएम और लैब टेक्नीशियन भी इस शिविर में सक्रिय रूप से उपस्थित रहे।
इस शिविर के माध्यम से जिले के कई जरूरतमंद बच्चों को नि:शुल्क उन्नत चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई गई। जिससे उन्हें एक स्वस्थ जीवन जीने का अवसर मिलेगा।