‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,13मार्च। संचालनालय आयुष छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार जिला आयुष विभाग महासमुंद द्वारा जिला कारागार में परिरुद्ध बंदियों के लिए नियमित रूप से आयुष चिकित्सा एवं योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
जिला आयुष अधिकारी डॉ. प्रवीण चंद्राकर के मार्गदर्शन में यह सेवा माह के द्वितीय और चतुर्थ मंगलवार को उपलब्ध कराई जाती है। इस पहल के अंतर्गत ष्योग चिकित्सक डॉ. बबीता भगत द्वारा माह में सात दिन योग शिविर आयोजित किए जाते हैं। जिसमें औसतन 45.50 बंदी सक्रिय रूप से भाग लेते हैं। साथ ही आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. चंद्रजीत साहू व डा.सर्वेश दुबे द्वारा नियमित रूप से चिकित्सा शिविर लगाए जाते हैं। इन शिविरों के आयोजन में औषधालय सेवक खोमन साहू का विशेष योगदान रहता है।
कल 12 मार्च को भी आयोजित आयुर्वेद चिकित्सा शिविर में शासकीय आयुष पॉली क्लिनिक महासमुंद के प्रभारी डा. सर्वेश दुबे व कर्मचारी खोमन साहू की उपस्थिति में 57 बंदियों का उपचार किया गया। जिला आयुष अधिकारी डॉ. प्रवीण चंद्राकर ने जानकारी दी कि अब तक कुल 1036 परिरुद्ध बंदियों को आयुर्वेद चिकित्सा के माध्यम से उपचारित किया जा चुका है।
इस पहल का उद्देश्य बंदियों को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाना और उन्हें प्राकृतिक चिकित्सा पद्धतियों से जोडऩा है।