महासमुन्द

पांचवीं-आठवीं बोर्ड परीक्षा की गोपनीय सामग्री थानों में जमा
13-Mar-2025 1:09 PM
पांचवीं-आठवीं बोर्ड परीक्षा की गोपनीय सामग्री थानों में जमा

 5वीं में 17180,आठवीं में 17891 परीक्षार्थी शामिल होंगे

महासमुंद,13मार्च। पांचवीं-आठवीं बोर्ड परीक्षा को लेकर कल जिला समन्वयक केन्द्र स्वामी आत्मानंद हाईस्कूल में गोपनीय सामग्रियों का वितरण किया गया। पुलिस सुरक्षा के बीच गोपनीय सामग्रियां 15 स्थानों में सुरक्षित पहुंचा दी गई है।

मिली जानकारी के अनुसार इस बार 5वीं के लिये कुल 1429 तथा 8वीं के लिये 589 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। 5वीं में कुल 17180 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं तथा 8वीं में 17891 परीक्षार्थी हैं। सहायक संचालक नंद किशोर सिन्हा ने बताया कि इस बार 5वीं, 8वीं की परीक्षा भी बोर्ड की तर्ज पर ली जा रही है। ताकि आगामी कक्षाओं में जाने पर बोर्ड परीक्षाओं का अभ्यास छात्र-छात्राओं को हो जाये।

आगामी 17 से 27 मार्च तक 5वीं तथा 18 मार्च से 3 अप्रैल तक आठवीं की परीक्षा होगी। इस बार 5वीं में 40 अंक के लिखित प्रश्न रहेंगे। जबकि 10 अंक के परियोजना कार्य पर नंबर होंगे। वहीं आठवीं में 80 अंकों के लिखित तथा 20 अंकों के परियोजना कार्य होंगे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news