‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 12 मार्च। नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना योगेश तिवारी ने पदभार ग्रहण करने के पश्चात बेमेतरा कलेक्टर रणबीर शर्मा और पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू से सौजन्य भेंट की। इस महत्वपूर्ण बैठक में जिले के गांवों की मूलभूत समस्याओं, कानून-व्यवस्था और विकास कार्यों को लेकर विस्तृत चर्चा हुई।
इस अवसर पर कल्पना योगेश तिवारी ने कहा कि उनकी प्राथमिकता बेमेतरा जिले के हर गांव तक प्रदेश और केंद्र सरकार की योजनाओं को प्रभावी ढंग से पहुंचाना और ग्रामीण क्षेत्रों का समग्र विकास करना है। उन्होंने कलेक्टर एवं एसपी से गांवों की समस्याओं के समाधान और विकास कार्यों को गति देने के लिए सहयोग की अपील की।
कानून व्यवस्था पर की विस्तृत चर्चा
उन्होंने बेमेतरा में सुदृढ़ कानून व्यवस्था बनाए रखने पर भी चर्चा की और इस दिशा में पुलिस प्रशासन के सहयोग की अपेक्षा जताई। उन्होंने कहा कि बेमेतरा को सुशासन और सुरक्षित जिला बनाने के लिए हर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
इस दौरान कलेक्टर रणवीर शर्मा और एसपी रामकृष्ण साहू ने जिला प्रशासन की ओर से हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि जिला पंचायत और प्रशासन मिलकर बेमेतरा को आदर्श जिला बनाने के लिए निरंतर कार्य करेंगे।