बेमेतरा
बसंत का संदेश लेकर आ गए आम...
24-Jan-2026 3:32 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बेमेतरा, 24 जनवरी। बसंत पंचमी पर विद्या की देवी के पूजा के साथ-साथ होली उत्सव का औपचारिक शुभारंभ हुआ। आम में लगे बौर यह संदेश दे रहे हैं कि अब सुबह कोयल की कूक से होगी। नंद बंगला में पूजा-अर्चना के बाद डेढ़ माह तक नगाड़ा की आवाज़ सुनाई देगी। बसंत पंचमी इस बार खास है, पूरा क्षेत्र धर्ममय है। किसी गांव में यज्ञ तो किसी गांव में नवधा रामायण। वहीं खेतों में धनिया की खुशबू से आम लोगों के साथ किसानों का मन प्रसन्न है। तस्वीर/ ‘छत्तीसगढ़’/आशीष मिश्रा
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


