बेमेतरा
ये जनभावनाओं के विरुद्ध-छाबड़ा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 23 जनवरी। ग्राम सरदा में शराब दुकान खोले जाने को लेकर आशीष छाबड़ा पूर्व विधायक का कहना है कि विधानसभा क्षेत्र के बेरला विकासखंड अंतर्गत ग्राम सरदा में आंगनबाड़ी मैदान बस्ती के पास गलत स्थान पर खोली जा रही शराब दुकान के खिलाफ आज पुन: ग्रामीणों एवं क्षेत्रवासियों के साथ धरना-प्रदर्शन कर उनके न्यायोचित विरोध में मजबूती से खड़ा रहा।
ग्रामीणों ने एक स्वर में स्पष्ट किया है कि उन्हें अपने गांव में शराब दुकान किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं है। इसके बावजूद सरकार द्वारा जबरन हर गांव में शराब दुकान खोलने का प्रयास छत्तीसगढ़ की सामाजिक संरचना को नशे की गिरफ्त में धकेलने की साजिश है।
आगे कहा-यह निर्णय न केवल जनभावनाओं के विरुद्ध है, बल्कि सरकार की असंवेदनशील और जनविरोधी मानसिकता को भी उजागर करता है।ऐसे में शराब दुकान का यहां पर खोला जाना ग्रामवासियों के लिए एवं नागरिकों के लिए एक खतरा है क्योंकि शराब दुकान खोलने से महिलाओं एवं बच्चों पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा इससे भी इनकार नहीं किया जा सकता की आसपास में जो एक सभ्य वातावरण बना हुआ है वहां पर चखना दुकान का अंबार लग जाए साथ ही साथ चखना दुकान की आड़ में लोग सडक़ के किनारे ही शराब का आनंद लेने लग जाए ऐसे में शराब दुकान को किसी अन्यत्र स्थान पर खोला जाना उचित होगा। अच्छा होता कि प्रशासन शराब दुकान की जगह शिक्षा अथवा चिकित्सा से संबंधित कोई संस्थान यहां पर खोलता जिससे आम जनता लाभान्वित होती। जबकि शराब जैसी दुकानों का खोल जाना निश्चित ही समाज को बर्बाद करता है लोगों के घरों को बर्बाद करते हैं। अनेकों जिंदगियां शराब के नशे में तबाह हो जाती है इस विरोध प्रदर्शन पर भारी संख्या में ग्रामवासी एवं कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


