बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 25 जनवरी। क्षेत्र में धार्मिक आस्था, सांस्कृतिक परंपरा और सामाजिक समरसता को सुदृढ़ करने वाले आयोजनों की श्रृंखला के अंतर्गत ग्राम छोटे भिलौरी में आयोजित त्रि-दिवसीय मानस गान सम्मेलन तथा ग्राम सिलघट (बेरला) में संपन्न श्री अखंड नवधा रामायण कार्यक्रम में भाजपा किसान नेता योगेश तिवारी ने सहभागिता की।
दोनों ग्रामों में आयोजित इन पावन कार्यक्रमों के दौरान वातावरण रामनाम, भक्ति रस और आध्यात्मिक ऊर्जा से परिपूर्ण दिखाई दिया ग्राम छोटे भिलौरी में मानस गान सम्मेलन के अंतर्गत रामचरितमानस के सस्वर पाठ, भावपूर्ण चौपाइयों और मधुर गायन ने श्रद्धालुओं को गहरे भक्ति भाव से जोड़ दिया। वहीं ग्राम सिलघट में श्री अखंड नवधा रामायण कार्यक्रम के माध्यम से निरंतर रामकथा एवं भक्ति प्रवाह ने श्रद्धालुओं को आत्मिक शांति और आध्यात्मिक आनंद की अनुभूति कराई। दोनों ग्रामों में बड़ी संख्या में ग्रामीणजन, महिलाएं, युवा एवं वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे, जिससे आयोजन की भव्यता और गरिमा और अधिक बढ़ गई।
इस अवसर पर भाजपा किसान नेता योगेश तिवारी ने कहा कि रामचरितमानस और नवधा रामायण जैसे आयोजन हमारी सनातन संस्कृति की आत्मा हैं। ये केवल धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि समाज को सत्य, मर्यादा, कर्तव्य, सेवा और सद्भाव के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देने वाले जीवंत माध्यम हैं। उन्होंने कहा कि नवधा भक्ति के नौ स्वरूप व्यक्ति के जीवन में श्रद्धा, विश्वास, अनुशासन और आत्मसंयम को विकसित करते हैं, जिससे समाज में सकारात्मक सोच का निर्माण होता है।
योगेश तिवारी ने आगे कहा कि आज के समय में जब सामाजिक जीवन में अनेक चुनौतियाँ सामने हैं, तब इस प्रकार के धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन समाज को जोडऩे का कार्य करते हैं।


