बेमेतरा

अफसर-कर्मी नियत समय पर उपस्थिति दर्ज करें- कलेक्टर
22-Jan-2026 8:36 PM
अफसर-कर्मी नियत समय पर उपस्थिति दर्ज करें- कलेक्टर

बेमेतरा, 22 जनवरी। कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं ने लंबित प्रकरणों की समीक्षा की। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी अधिकारी शासन द्वारा जनहित में चलाए जा रहे सेवाओं, योजनाओं और कार्यक्रमों में गति लाएं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि विभागीय योजनाओं के शत प्रतिशत क्रियान्वयन और निर्धारित लक्ष्य पूर्ति की दिशा में प्राथमिकता सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी सुनिश्चित करें कि कोई भी प्रकरण निर्धारित समय उपरांत लंबित ना रहें।

कलेक्टर ने कहा कि एक माह से अधिक समय तक लंबित प्रकरणों के निराकरण के लिए सभी विभाग अधिकारी प्राथमिकता सुनिश्चित करते हुए आवश्यक कार्यवाही करें।

उन्होंने सभी अधिकारी-कर्मचारियों को अपने कार्यालय में नियमित रूप से नियत समय में उपस्थिति सुनिश्चित करने कहा है। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी कर्मचारी आधार आधारित उपस्थिति दर्ज करें। निर्धारित समय में उपस्थिति दर्ज नहीं होने पर संबंधित अधिकारी कर्मचारियों पर कार्रवाई करने कहा गया है।

टीबी उन्मूलन के लिए सामाजिक सहभागिता बनाएं

कलेक्टर ने जिले में टीबी उन्मूलन कार्यक्रम को सामाजिक सहभागिता के साथ सफल बनाने कहा है। कलेक्टर ने कहा कि सभी शासकीय अधिकारी कर्मचारी संवेदनशीलता का परिचय देते हुए सामाजिक उत्तरदायित्व के साथ निक्षय मित्र बनकर किसी एक टीबी से पीडि़त व्यक्ति के उपचार के लिए आगे आएं।

निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश

उन्होंने जिले में चल रहे विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने कहा कि सभी निर्माण कार्यों का शीघ्र टेंडर कराया जाकर निर्माण कार्यों को तय सीमा में पूर्ण गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराएं।


अन्य पोस्ट