बेमेतरा

मड़ई मेला हमारी छत्तीसगढ़ी संस्कृति का जीवंत उदाहरण-छाबड़ा
25-Jan-2026 8:52 PM
मड़ई मेला हमारी छत्तीसगढ़ी संस्कृति का जीवंत उदाहरण-छाबड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 25 जनवरी।
जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ग्राम बेरलाकला में ग्राम द्वारा आयोजित मड़ई मेला आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
इस अवसर पर उपस्थित ग्राम वासियों एवं जन समुदाय को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ने कहा कि मड़ई मेला हमारी छत्तीसगढ़ी संस्कृति का जीवंत उदाहरण है जहां लोग आज भी गांव में प्रतिवर्ष इस तरह का आयोजन करते हैं। यह आयोजन केवल हमारी गांव की समृद्धि को प्रदर्शित करता है बल्कि साथ-साथ यह ग्रामीण एकता एवं सुढृता को भी व्यक्त करता है।
इस तरह के आयोजन में हम न केवल अपनी संस्कृति को प्रदर्शित करते हैं बल्कि हम अपनी खुशियों को भी आपस में साझा करते हैं। ग्राम सुराज पूरा वासियों को इस मडई मेला की शुभकामनाएं आपस में इसी तरह भाईचारा बनाए रखते हुए खुशियों को एक दूसरे से साझा करें साथ ही साथ पूर्व विधायक ने उन्हें आमंत्रित करने के लिए ग्राम पंचायतवासियो व सभी नागरिकों का साधुवाद किया जिन्होंने उन्हें आमंत्रित किया।
 इस अवसर पर जया मिर्झा, प्रकाश मिर्झा, चंदू यादव, पुनाराम साहू, खेलन यादव, अरुण कुमार साहू, ईश्वर निषाद, हेमंत कुमार,साहू कृष्ण, कुमार निषाद,रामकृष्ण साहू, विशेश्वर साहू ,जितेंद्र कुमार, नरोत्तम यादव, बेणीराम साहू, सेवक राम, हरि यादव, डॉक्टर यादव, नंदकुमार निषाद ,मंत्री निषाद सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट