बेमेतरा

केंद्रीय खेल मंत्री से भाजपा नेता योगेश तिवारी ने की मुलाकात
21-Jan-2026 4:38 PM
केंद्रीय खेल मंत्री से भाजपा नेता योगेश तिवारी ने की मुलाकात

बेमेतरा, 21 जनवरी। भाजपा किसान नेता योगेश तिवारी ने केंद्रीय खेल एवं युवा कार्य मंत्री मनसुखभाई मांडविया से शिष्टाचार एवं वैचारिक मुलाकात की। यह मुलाकात सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई, जिसमें छत्तीसगढ़ विशेषकर बेमेतरा जिले से जुड़े विभिन्न विषयों पर सार्थक चर्चा हुई।

 भेंट के दौरान योगेश तिवारी ने मंत्री को अवगत कराया कि आगामी 14 फरवरी को उनका छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में प्रवास प्रस्तावित है। इस अवसर पर उन्होंने मंत्री से बेमेतरा जिले में भी आगमन हेतु समय देने का निवेदन किया, ताकि जिले के किसानों, युवाओं एवं ग्रामीण अंचल से जुड़े विषयों पर प्रत्यक्ष संवाद हो सके।

श्री तिवारी ने बेमेतरा जिले की वर्तमान राजनीतिक, सामाजिक एवं संगठनात्मक परिस्थितियों पर भी विस्तार से चर्चा करते हुए जिले के विकास, युवाओं के लिए खेल अधोसंरचना, ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे लाने तथा किसान हितों से जुड़े मुद्दों से मंत्री को अवगत कराया।

 केंद्रीय मंत्री मनसुखभाई मांडविया ने चर्चा के दौरान छत्तीसगढ़ में खेल और युवा कल्याण के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों पर जानकारी दी तथा कहा कि केंद्र सरकार युवाओं को खेल के माध्यम से आगे बढ़ाने एवं ग्रामीण प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर तक पहुँचाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है।

योगेश तिवारी ने इस अवसर पर कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं का वास्तविक लाभ तभी समाज तक पहुंच सकता है जब उन्हें जमीनी स्तर पर प्रभावी रूप से लागू किया जाए। उन्होंने कहा कि बेमेतरा जैसे जिले, जो कृषि प्रधान और ग्रामीण समाज से जुड़े हैं, वहां के युवाओं, किसानों और स्थानीय कारीगरों को इन योजनाओं से प्रत्यक्ष लाभ मिलना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने जोर देकर कहा कि इन नीतियों के माध्यम से न केवल आर्थिक स्थिति सुधरेगी, बल्कि ग्रामीण समाज में आत्मनिर्भरता, कौशल विकास और रोजगार के अवसर भी सुदृढ़ होंगे।

 उन्होंने आगे कहा कि मंत्री मनसुखभाई मांडविया के मार्गदर्शन एवं सहयोग से बेमेतरा जिले में युवाओं और किसानों के लिए नई दिशा और अवसर सुनिश्चित किए जा सकते हैं। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जिले में खेल और युवा कल्याण के क्षेत्र में अधिक से अधिक प्रयास किए जाएँ ताकि स्थानीय प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने का अवसर मिले।


अन्य पोस्ट