‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोरबा, 12 मार्च। होली के मद्देनजर पुलिस ने यातायात नियमों के उल्लंघन पर सख्ती दिखाते हुए मोटर वाहन अधिनियम की धारा 185 के तहत शराब पीकर वाहन चलाने के 17 मामलों में कार्रवाई की। इस दौरान कुल 1 एक 70 हजार रुपये का भारी जुर्माना वसूला गया।
पुलिस ने नागरिकों से कहा कि होली खुशियों, रंगों और आपसी सौहार्द का त्यौहार है, लेकिन असंयमित जश्न न केवल स्वयं बल्कि अन्य लोगों की सुरक्षा के लिए भी खतरा बन सकता है। जिम्मेदारी से त्योहार मनाएं और शराब पीकर वाहन चलाने से बचें। साथ ही, माता-पिता और अभिभावकों से अनुरोध किया गया है कि वे सुनिश्चित करें कि उनका कोई भी परिजन नशे की हालत में वाहन न चलाए।