‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरूद, 11 मार्च। सरकार ने बड़ी आबादी वाले गांवों में एक से अधिक राशन दुकान खोलने का निर्णय लिया है। जिसका शुभारंभ करने भाजपा नेता और जनप्रतिनिधि गाँव पहुंच रहे हैं।
कुरुद विधानसभा अंतर्गत ग्राम पंचायत बगौद में नया राशन दुकान का शुभारंभ नवनिर्वाचित जनपद सदस्य सिन्धु अजय बैस ने किया। पार्टी नेता तिलोक जैन, घनश्याम चन्द्राकर, मिनाक्षी साहू, ईश्वर साहू, केशरी, भारतेन्दु चन्द्राकर, लीलाराम भोजराम लीला साहू एवं ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए पूर्व जनपद अध्यक्ष श्रीमती बैस ने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार ने कई कल्याणकारी योजनाएं लागू की है जिसके माध्यम से लोग आत्मनिर्भर और समृद्ध जीवन जी सकते हैं। किसान सम्मान निधि, आयुष्मान, मुफ्त अनाज जैसी योजनाओं से सरकार लोगों को मदद पहुंचा रही है, लेकिन हम इनसे होने वाली बचत से भविष्य संवारने की जगह नशापान कर अपना स्वास्थ्य और परिवार को संकट मे डाल रहे हैं। इसमें सुधार के लिए हमें समाजिक स्तर पर प्रयास करना होगा।
इसके पूर्व ग्राम पंचायत बगदेही और कोसमर्रा में भी नया राशन दुकान का शुभारंभ जनपद सदस्य सिन्धु बैस ने किया। इसी तरह दहदहा के आश्रित ग्राम मौरीखुर्द में नया राशन दुकान का शुभारंभ भाजपा मण्डल अध्यक्ष कृष्णकांत साहू ने किया। उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश में भाजपा की सरकार है। विधायक अजय चंद्राकर के प्रयास से कुरूद विकास और शिक्षा का हब बन चुका है। गाँव में राशन दुकान खुलने से समय और आने जाने में होने वाला व्यय बचेगा।
कार्यक्रम में सरपंच डीलन चंद्राकर, सोसायटी अध्यक्ष थानेश्वर साहू, कृपाराम, केशव साहू, बंशीलाल यादव, ओमप्रकाश, हीरा यादव ओंकार साहू, तोरण, गैंदलाल,मनोज,सुनील, सालिक, प्रभु, कमलेश साहू सहित स्व सहायता समूह की महिलाएँ शामिल थीं।