धमतरी

नगर के तालाब होंगे जलकुम्भी से मुक्त
16-Jul-2025 3:34 PM
नगर के तालाब होंगे जलकुम्भी से मुक्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 16जुलाई। विधायक अजय चन्द्राकर एवं नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योति भानु चन्द्राकर के विशेष प्रयास से नगर में जल संरक्षण की दिशा में अहम कदम बढ़ाते हुए दुर्ग नगर निगम से तालाबों की सफाई के लिए क्लीनिंग मशीन मंगवा कर प्रदुषित तालाबों से जलकुम्भी हटाने का काम किया जा रहा है।

नगर के तालाबों को प्रदुषण मुक्त करने के इस अभियान का शुभारंभ करते हुए अध्यक्ष श्रीमती चन्द्राकर बताया कि यह केवल तालाबों की सफाई का कार्य नहीं, बल्कि पूरे नगर को स्वच्छ, सुव्यवस्थित और पर्यावरण के प्रति जागरूक बनाने की दिशा में एक व्यापक मुहिम है।क्लीनिंग मशीन के माध्यम से तालाबों की जलकुंभी व अन्य कचरों की सफाई सुनिश्चित होगी। इससे जल संरक्षण को भी बढ़ावा मिलेगा। सोमवार को नपंअध्यक्ष ज्योति चन्द्राकर, उपाध्यक्ष देवव्रत साहू, पार्षद मिथलेश बैस, मनीष साहू, कविता चन्द्राकर, उत्तम साहू, रविप्रकाश मानिकपुरी, सितेश सिन्हा, महेन्द्र गायकवाड़ ने मशीन में सवार होकर वार्ड क्रमांक 5 में स्थित जलसन तालाब की सफाई का ट्रायल भी लिया। इस अवसर पर मूलचंद सिन्हा, सीएमओ महेन्द्र गुप्ता, उपअभियंता भोजराज सिन्हा आदि उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट