धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 16 जुलाई। मगरलोड जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत छिपाली में टिन शेड निर्माण कार्य का भूमिपूजन जनपद अध्यक्ष के करकमलों से हुआ। सामाजिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए उपयुक्त जगह नहीं होने की वर्षों पुरानी मांग को साकार होने की शुरुआत से ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है।
जनपद विकास निधि के तहत ग्राम पंचायत छिपाली में 3 लाख रुपए की लागत से बनने वाले टिन शेड निर्माण कार्य का भूमिपूजन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मगरलोड जनपद अध्यक्ष वीरेंद्र साहू ने किया। इस मौके उन्होंने कहा कि जनपद विकास निधि का उद्देश्य गांवो में विकास कार्यों को गति देना है। शासन की मंशानुरूप विकास योजनाओं को धरातल पर उतारा जा रहा है। छिपली वासियों की लंबे समय से चली आ रही टिन शेड निर्माण की मांग अब पूरी हो रही है। इसके निर्माण से ग्रामवासियों को सामाजिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन में सुविधा होगी।
इस अवसर पर जनपद उपाध्यक्ष खिलेश साहू, सरपंच नारायण साहू, उपसरपंच प्रमिला निर्मलकर, सचिव अन्नू ध्रुव, मोती साहू, टीकम, गुलाब, किशन, घनश्याम, सरोज बाई, शकुन, कुलेश्वर, राजेश्वरी साहू, सोनई ध्रुव, रेखा यादव, महेश्वरी पटेल, टिकेश्वरी, त्रिवेणी यादव, लक्ष्मीनारायण ध्रुव, श्यामलाल निषाद, मनोहर साहू रमेश, बृजलाल, नरेंद्र साहू, चम्पालाल, हेमंत, चुन्नीलाल साहू आदि उपस्थित थे।