धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 17 जुलाई। शराब के नशे में आए दिन सरपंच के साथ अभ्रद व्यवहार करने की लिखित शिकायत थाने में करते हुए महिला सरपंच ने अपने ही उपसरपंच के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग पुलिस प्रशासन से की है।
गुरुवार को कुरुद थाना पहुंची ग्राम पंचायत डाही की महिला सरपंच सुमन देवांगन ने लिखित शिकायत सौंपा। बताया कि उपसरपंच जोतिबा खरे द्वारा हमेशा पंचायत कार्यालय आकर शराब के नशे में मेरे साथ अभद्र गाली-गलौच करता है, एवं पदस्थ कर्मचारियों के साथ भी हमेशा बदतमीजी से बात करता है। 16 जुलाई को भी उपसरपंच ने रविन्द्र देवदास सचिव, हरीश कुमार ऑपरेटर, सुभाषिणी कोसरे रोजगार सहायक एवं भोजराम पटेल चपरासी की मौजूदगी में सरपंच सुमन देवांगन के साथ गाली-गलौज करने लगा। इसी बीच उपसरपंच के पिता भी वहां आ गया। उनके सामने भी जोतिबा खरे पंचायत पदाधिकारियों से झगड़ा करता रहा, इतना सब कुछ देखने-सुनने के बावजूद उसके पिता नेतराम खरे अपने बेटे को समझाने के बजाय सरपंच, सुमन देवांगन को बीच सडक़ में मारने की धमकी देने लगा। जैसे-जैसे हमने दोनों को पंचायत भवन से बाहर निकाला तो वे दोनों बीच सडक़ में मारने की धमकी देने लगे।
सरपंच ने बताया कि इस तरह की घटना न हो इसके लिए पंचायत बैठक में प्रस्ताव पारित किया है कि यदि कोई भी व्यक्ति पंचायत भवन में शराब पीकर आयेगा, गाली गलौच करेगा तो उसके खिलाफ एफआईआर कराया जावेगा इसके बावजूद उप सरपंच, जोतिबा खरे शराब पीकर गाली-गलौज और कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार करता है।
पुलिस प्रशासन से निवेदन है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करें। फरयादी पक्ष ने घटना की विडियो रिकॉर्डिंग भी दिखाई है। कुरुद पुलिस उप सरपंच जोतिबा खरे के खिलाफ बीएनएस की धारा 296,351-2 के तहत कार्यवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले आगे की जांच कर रही है।