धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरूद, 18 जुलाई। संत गुरु घासीदास शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुरूद में जनभागीदारी समिति के तत्वाधान में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कदम ताल, बादाम, नीम, गुलमोहर, टिबियारोजा, पाम सहित 111 प्रजाति के पौधे लगाए गए।
कॉलेज परिसर में गुरुवार को आयोजित इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जनभागीदारी समिति अध्यक्ष टिकेश साहू ने बताया कि यह ऐसा कार्यक्रम है जो भविष्य में छात्रों में प्रकृति प्रेम की भावना विकसित करेगा। वृक्षारोपण का मुख्य उद्देश्य समिति के सदस्यों एवं छात्रों के द्वारा जनसमूहों में प्रकृति प्रेम की भावना विकसित करना, पर्यावरण संतुलन एवं वृक्षों के महत्व पर समाज का ध्यान आकर्षित कराना है।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ.एके. मिश्रा,भोजराज चन्द्राकर सूरज देवांगन, शशांक कृदत्त, अविनाश शुक्ला, खेमराज सिन्हा, ममता साहू, अनुराधा साहू, मनीष सारथी, सुरेश वर्दायनी, टीकम कटारिया, लोमेश यादव, यदुनंदन साहू टिकेश साहू, प्रोफेसर आरके. पाण्डेय, एमएस. साहू, पवन ताम्रकार, ओमजी गुप्ता, विजय कुमार, रेणु पाटले, एस. घृतलहरे, राकेश सोनकर, शिबा वंजारी, कृपाराम साहू, कौस्तुभ तिवारी सहित छात्र एवं प्राध्यापक उपस्थित थे।