‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर, 6 मार्च। कोरिया जिले के जिला पंचायत चुनाव में भाजपा ने शानदार जीत दर्ज करते हुए अध्यक्ष और उपाध्यक्ष दोनों पदों पर कब्जा कर लिया। पार्टी की इस जीत का श्रेय भाजपा प्रदेश महामंत्री और चुनाव पर्यवेक्षक संजय श्रीवास्तव की कुशल रणनीति और जिलाध्यक्ष देवेंद्र तिवारी की सशक्त खेमेबंदी को जाता है।
बैकुंठपुर में बुधवार को जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए हुए मतदान में मोहित पैकरा ने अध्यक्ष पद पर और वंदना राजवाड़े ने उपाध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की। कुल 10 मतों की गणना में मोहित पैकरा को 6 और उनकी प्रतिद्वंद्वी सौभाग्यवती सिंह को 4 मत मिले। उपाध्यक्ष पद पर भी भाजपा उम्मीदवार ने बहुमत के साथ जीत हासिल की।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न
भाजपा की इस शानदार जीत के बाद कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोडक़र और मिठाइयां बांटकर जश्न मनाया। इस मौके पर संजय श्रीवास्तव ने दोनों नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी और इसे जनता का भाजपा पर भरोसा बताया। जिलाध्यक्ष देवेंद्र तिवारी ने कहा कि यह जीत कार्यकर्ताओं की एकजुटता और मेहनत का नतीजा है। विधायक भैयालाल राजवाड़े ने भी इस जीत को जिले के विकास के लिए अहम बताया।
रातभर चली रणनीति, मिली बड़ी सफलता
चुनाव से पहले संजय श्रीवास्तव ने मुख्यालय में डेरा डालकर कार्यकर्ताओं और जिला पंचायत सदस्यों के साथ देर रात तक बैठकें कीं। रणनीति को अंतिम रूप देने के लिए कोर कमेटी के सदस्यों से रायशुमारी की गई, जिसका नतीजा भाजपा की इस बड़ी जीत के रूप में सामने आया।
निर्वाचन प्रक्रिया पूरी होने के बाद पीठासीन अधिकारी अपर कलेक्टर अरुण कुमार मरकाम ने मोहित पैकरा और वंदना राजवाड़े को जीत का प्रमाण पत्र सौंपा। इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।