दुर्ग

कमिश्नर ने कचरा गाड़ी को रोका, देखा गीला-सूखा अलग है या नहीं
17-Feb-2025 4:10 PM
कमिश्नर ने कचरा गाड़ी को रोका,  देखा गीला-सूखा अलग है या नहीं

गीला व सूखा कचरा अलग रखने जागरूक कर रही निगम की टीम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 17 फरवरी।
निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत कमिश्नर सुमित अग्रवाल द्वारा रविवार को स्टेशन रोड में सुबह निरीक्षण के दौरान कचरा गाड़ी को रोककर देखा कि कचरा अलग किया जा रहा है या नहीं। उन्होंने कहा कि गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग करना जरूरी है क्योंकि इससे पर्यावरण की सुरक्षा होती है।

कमिश्नर सुमित अग्रवाल ने कहा कि डोर-टू-डोर संपर्क कर स्वच्छता अपनाने के लिए हर घर, व्यापारिक प्रतिष्ठान व संस्थानों को प्रेरित किया जा रहा है। छोटी गुमटियों से लेकर बड़े होटल, मोहल्ले के घरों और कॉलोनियों को भी कचरे के पृथक्करण के लिए निरंतर समझाईश दी जा रही हैं। जोन स्तर पर स्वच्छता दीदीयों को यह जिम्मेदारी दी गई है कि निरंतर लोगों को इस संबंध में अवगत कराएं, इस हेतु प्रत्येक जोन स्तर पर स्वच्छता महिलाओं को दायित्व सौंपा गया है, जो लापरवाही बरतने वालों पर जुर्माने की कार्यवाही भी सुनिश्चित करेंगी। शहर के गली मोहल्ले सहित अन्य सार्वजनिक व व्यापारिक उपक्रम भी नगर निगम को साथ दें रहे है। कचरा पृथक्करण और सूखे एवं गीले कचरे के तौर पर शामिल अपशिष्टों के संबंध में अवगत कराया जा रहा है कि हरा डस्टबिन में गीला कचरा, जिसमें रसोई का कचरा, फलों के छिलके, सड़े फल एवं सब्जी, बचा भोजन, अंडे के छिलके आदि रखा जाना चाहिए एवं नीला डस्टबिन में प्लास्टिक, बोतलें, कागज कप, प्लेट, पैकेट अखबार, डिब्बे, बॉक्स, पुराने कपड़े आदि रखें।

स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा ने बताया कि निगम द्वारा घर-घर से निकलने वाले गीले एवं सूखे कचरे को अलग-अलग दिए जाने हेतु नगर निगम की स्पेशल टीम द्वारा नागरिकों के घर-घर पहुंच कर निरीक्षण किया जा रहा है कि घर से कचरा लेते समय लोगों द्वारा गीले एवं सूखे कचरे को अलग-अलग डिब्बे में दिया जाता है या नहीं। नागरिकों द्वारा अलग-अलग नहीं दिए जाने पर उन्हें कर्मचारियों के माध्यम से परीक्षण और समझाया जा रहा है। यह भी बताया जा रहा कि गीले कचरे कौन-कौन से होते हैं और सूखे कचरे कौन-कौन से प्रतिदिन 500 घरों में जाकर सोर्स सेग्रीगेशन पर बढ़ावा और होम कंपोस्टिंग में बढ़ावा देने के लिए लोगों को प्रेरित किया जा रहा है। जन जागरूकता लाई जा रही है, फीडबैक लिया जा रहा है। घरों का कचरा घर में ही निपटने के होम कम्पोस्टिंग किस प्रकार किया जाता है यह भी समझाया जा रहा है। प्रतिदिन 500 घरों में जाकर सोर्स सेग्रीगेशन पर बढ़ावा और होम कंपोस्टिंग में बढ़ावा देने लोगों को प्रेरित किया गया। मोर स्वच्छ दुर्ग शहर के तौर पर दुर्ग की रैंकिंग को शीर्ष पर लाने नगर निगम द्वारा घर, प्रतिष्ठान व संस्थानों से निकलने वाले कचरे को अलग-अलग रखने पर जोर देते हुए जन जागरूकता के माध्यम से सूखे एवं गीले कचरे को पृथक कर ही कचरा संग्रहण वाहनों में देने की समझाइश देकर इसकी शुरुआत की गई है। 
कमिश्नर सुमित अग्रवाल के निर्देश पर हर घर से कचरे को अलग रखने के अभियान लगातार शुरूआत हो चुकी है।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news